देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी 92 वर्षीय माँ कांग्रेस राज्य मोहाली (पंजाब) स्थित अपने ही घर में दोनों मृत पाए गए हैं | मीडिया की माने तो 23 सितम्बर शनिवार की सुबह ही इस बात की जानकारी पुलिस को हुई जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है | पंजाब के शहर मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक आलम विजय सिंह ने मीडिया में बातचीत के दौरान कहा की ‘‘दोनों के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं |’’
जहां के. जे. सिंह की उम्र 60 साल थी वहीँ उनकी मां की उम्र 92 साल बताई जा रही है | पुलिस ने इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों माँ बेटे की हत्या की गई है | मोहाली पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे है | आपको बता दे की जानकारी मिलने के कुछ समय बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे थे | आपको बता दे की के. जे. सिंह ने ट्रिब्यून इंडिया, द इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे अखबारों में अपना हम योगदान दिया है |
Just heard senior journalist KJ Singh has been murdered along with his mother.Condemn this killing and urge authorities to nab culprits imm.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) September 23, 2017
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और फेसबुक पर इस ‘हत्या’ की कड़ी निंदा करते हुए लिखा है की, ”अभी सुना कि वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह की उनकी मां के साथ हत्या कर दी गई | इस हत्या की निंदा करता हूं और अधिकारियों से दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील करता हूं |”
आपको शायद पता ना हो की कुछ ही दिन पहले, त्रिपुरा में राजनैतिक प्रदर्शन के दौरान एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की भी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी | उससे पहले गौरी लंकेश की हत्या भी उनके घर के बाहर अनजान व्यक्तिओं द्वारा चलाई गयी गोली से हुई थी गौरतलब है की उस (बंगलुरु) राज्य में भी कांग्रेस की सरकार थी |