भारत और पाकिस्तान के हलात इस वक़्त बहुत नाजुक है लेकिन आपको बता दे अस्ताना में हुई नरेंद्र मोदी और नवाज़ शरीफ की अनौपचारिक बैठक में भारत में सकारात्मक कदम उठाते हुए पाकिस्तान के 11 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है |
यह कैदी आज सोमवार को रिहा कर दिए जायेंगे | भारतीय अधिकारियो ने इसे गुडविल जेस्चर करार का नाम दिया है वही पाकिस्तान का कहना है की इन कैदियों ने अपनी सज़ा पूरी कर ली है, इसलिए भारत उन्हें रिहा कर रहा है |
इससे पहले पाकिस्तान के दो बच्चों को भी रिहा कर चूका है जो की 2016 में भारतीय सीमा में आ गए थे, यह दोनों बच्चे अपने अंकल शहजाद के साथ आये थे जिसे बाद में पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया था, आपको बता दे की शहज़ाद अभी भी पुलिस हिरासत में ही है |
आपको बता दे की शहज़ाद को अप्रैल में रिहा करना था लेकिन कुलभूषण जादव पर पाकिस्तान द्वारा आये फैसले के कारण उसे रिहा नहीं किया गया | सबसे हम बात है की पाकिस्तान की जेलों में 132 भारतीय कैदी बंद है जिनमे से 57 ने अपनी सज़ा भी पूरी कर ली है |
इसके बावजूद पकिस्तान उन्हें रिहा नहीं कर रहा फिर भारत की तरफ से 11 कैदियों की रिहाई पर ऐसा फैसला आना चौंका देने वाला है |