कैटरिना कैफ जानी मानी बॉलीवुड की अभिनेत्री है, और दिखने में काफी सुन्दर भी है | कैटरीना कैफ के चाहने वालो की कमी नहीं है भारत में लेकिन क्या आपको पता है की कैटरीना कैफ की 5 बहने भी है | कैटरीना कैफ की सभी बहने कैटरीना के जितनी खूबसूरत या उनसे ज्यादा सुन्दर है |
आपको बताना चाहेंगे की कैटरीना कैफ ने फिल्म बूम के जरिये महज़ 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था | अपनी ख़ूबसूरती और कला के चलते आज कैटरीना एक अलग ही पहचान बॉलीवुड में बना चुकी है |
अभी कुछ दिनों में कैटरीना कैफ की एक मूवी सलमान खान के साथ आने वाली है, जिसका नाम है “टाइगर ज़िंदा है” | वैसे तो कैटरीना कैफ बॉलीवुड में बहुत ज्यादा धमाल मचा चुकी है लेकिन सूत्रों से पता चला है की कैटरीना कैफ की छोटी बहन भी बॉलीवुड में अपना कॅरियर शुरू करने वाली है |
आपको बताना चाहेंगे की कैटरीना कैफ की इस छोटी बहन का नाम इसाबेल कैफ है और इनका जन्म 22 मार्च 1986 को हुआ था | अपनी बहन से ज्यादा सुन्दर होने के साथ साथ वो अब तक कई टीवी कमर्सिअल में काम कर चुकी है |
कैटरीना कैफ की तरह इसाबेल को भी जो एक बार देख ले वह इसाबेल का दीवाना बन जाता है | अब देखना यह होगा की सलमान खान कैटरीना कैफ से अच्छी दोस्ती के चलते उसकी बहन इसाबेल को बॉलीवुड में ब्रेक देंगे या फिर वो अपने दम पर बॉलीवुड में एंट्री पाना चाहेंगी |