बॉलीवुड में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान डेब्यू करने जा रही हैं | करीना कपूर खान की माने तो सारा अली खान अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित करेंगी |
सारा अली खान अभिषेक कपूर के निर्देशक में बनने वाली फिल्म केदारनाथ में डेब्यू करेंगी | सारा अली खान सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं |
सारा अली खान फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करेंगी | इससे पहले कुछ ख़बरें आ रही थी की सारा अली खान करण जोहर की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में डेब्यू करेंगी | जिसके बाद आयुष शर्मा के साथ भी डेब्यू की खबरों ने तूल पकड़ा था |
कुछ दिनों पहले अभिषेक कपूर अपनी फिल्म की शुरुआत के लिए सारा अली खान के साथ केदारनाथ में भी नजर ए थे | आपको याद दिला दे की सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म काई पो छे के डरेक्टर भी अभिषेक कपूर ही थे |
सूत्रों की माने तो अभिषेक कपूर और उनकी केदारनाथ फिल्म की टीम सड़क के रास्ते होटल से लगभग 22 किलोमीटर दूर पैदल चलकर केदारनाथ मंदिर गए थे | केदारनाथ फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म हैं और सूत्रों की माने तो इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं |